Hapur News: खबर कोतवाली क्षेत्र पिलखुवा से आ रही है जहाँ साली की शादी में शामिल होने आए जीजा ने चुन्नी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया है। जीजा को फंदे पर लटका देख शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
Hapur News: विस्तार में
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के चौधरी मोड बाग भटियारी के रहने वाले 35 वर्षीय मोहन सिंह बुधवार को अपनी साली की शादी में शामिल होने सुखलाल की मढ़ैया में मंगलवार को ससुराल आ गया आया था। रात भर परिवार वालों के साथ शादी का जश्न मनाने और डीजे पर डांस करने के बाद जीजा छत पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया।
Hapur News: कैसे हुआ खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब साला छत पर उसी कमरे में गया जीजा की इस तरह फंदे पर लटका देख सेल के होश उड़ गए और उसने शोर मचा दिया शोर सुनकर इखट्टा हुए परिजन जीजा को इस तरह फंदे पर लटका देख सहम गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया।
Hapur News: पुलिस ने क्या कहा
पिलखुवा सर्किल की डीएसपी अनीता चौहान ने कहा की प्रथम दृष्टियां व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। उन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। अभी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Latest News: जीडीए की हरनंदीपुरम योजना को लेकर बड़ी अपडेट , घट गया है टाउनशिप का..
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com