Hapur Breaking: खबर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली से आ रही है जहाँ एक बड़ा हादसा हुआ है। चीन के मांझे से युवक की गर्दन कट गई। हापुड़ से गांव लौटने के दौरान बक्सर में हादसा हो गया। युवक गंभीर हालत में हापुड़ के अस्पताल में भर्ती है। बहादुरगढ़ थाना इलाके के गांव गंदूनंगला निवासी रिजवान हापुड़ में लैब संचालक हैं, जो रोजाना गांव से बाइक से हापुड़ आवागमन करते हैं। रविवार की शाम भी वह लैब बंद कर बाइक से गांव जा रहे थे।
विस्तार में
Hapur Breaking: शाम करीब साढ़े पांच बजे पुराने हाईवे पर बक्सर ओवरब्रिज पर पहुंचते ही कट पर गिर रही पतंग से जुड़ा चीन का मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया, हादसे में रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हापुड़ रेफर कर दिया। हापुड़ के अस्पताल में रविवार की रात उसका ऑपरेशन किया गया है। वह अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur Breaking: सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि दुकानदारों और लोगों को चीन के मांझे का प्रयोग न करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। सर्किल के तीनों थानों की पुलिस को निर्देशित कर दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News: बेटी को नहीं दिलाया आइफोन तो माँ ने करा दिया गर्भपात
