Hapur Breaking: खबर हापुड़ के देहात क्षेत्र के धनोरा गांव से आ रही है जहाँ सर्राफ की एक दुकान को चोरो ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ा और चाँदी व नगदी पर हाथ साफ़ कर लिया, मामले की जानकारी तब मिली जब सुबह टहलने निकले राहगीरों ने दुकान की हालत देख मालिक को सूचना दी।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Hapur Breaking: मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मोहल्ला केशव नगर के नितेश की गणेश ज्वेलर्स के नाम से धनोरा मार्ग पर सर्राफ की दुकान है नितेश ने बताया बुधवार कि शाम को वे दुकान का ताला लगाकर अपने घर चले गए थे।देर रात चोर दुकान का शटर उखाड़कर अंदर दाखिल हुए और चोरो ने दुकान से 250 ग्राम चांदी के आभूषण और हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ली। ये पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
शटर उखड़ा देख मालिक को दी सूचना
Hapur Breaking: गुरूवार की सुबह कुछ ग्रामीण सुबह के वक़्त टहलने निकले तो उन्होंने दुकान का शटर उखड़ा देख दुकान के मालिक को घटना की सूचना दी। चोरी की सूचना मिलने पर दुकान मालिक के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur Breaking: थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी। चोरी करते वक्त चोर दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज में कैद हो गए। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Breaking: झूठी थी अपहरण की कहानी, राजू निकला इंद्रराज डीएनए टेस्ट ने किया खुलासा
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com