Hapur Breaking: खबर हापुड़ से आ रही है जहाँ शेयर ट्रेडिंग में निवेश कराने के नाम पर साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त पेंशनर से लगभग पौने दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली। घटना के बाद पीड़िता के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
विस्तार में
Hapur Breaking: नगर कोतवाली इलाके के विवेक विहार कॉलोनी के रहने वाले मोहित अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता सेवानिवृत पेंशनर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पिता एक वाट्सअप ग्रुप में जुड़े जहाँ मीरा दत्त नाम कि महिला ने उन्हें कॉल पर शेयर ट्रेडिंग करने पर अच्छा रिटर्न देने का झांसा देकर अपनी बातों में फसा लिया। महिला के कहने पर पीड़ित ने 17 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 1 करोड़ 15 लाख रूपये जमा कर दिए।
अलग अलग खतों में पैसे भेजे
Hapur Breaking: 30 अक्टूबर को उनके पिता ने 1 लाख रुपये और 5 नवंबर को 2 लाख रुपये विड्राल के लिए रिक्वेस्ट की, इस दौरान आरोपियों ने विश्वास बढ़ाने के लिए अगर-अलग खातों से उनके खाते में पैसे भेज गए, जिसके बाद उन्हें ग्रुप के प्रति विश्वास और बढ़ गया। मीरा दत्त ने पीड़ित से कहा कि उनके ग्रुप के माध्यम से एक नए आईपीओमें इन्वेस्ट करने पर एप्लीकेशन पर रूपया नहीं लगाना पडेगा, बल्कि एलाटमेन्ट के बाद रूपया देना होगा। जिसके बाद उनके पिता को शक हुआ तो आरोपी मीरा दत्त ने उन्हें समझाते हुए नए ग्रुप से जोड़ दिया।
पैसे मांगने पर कर दिया ब्लॉक
Hapur Breaking: आरोपी ने कहा कि नए ग्रुप में उनकी फंड वैल्यू कम है इसलिए और रुपये जमा करना पड़ेगा। पीड़ित पिता को जब शक हुआ तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उनका फंड ब्लाॅक कर दिया।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur Breaking: साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक नजीर खान अली ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरप्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Breaking News: सुसाइड नोट ने खोला कारोबारी की आत्महत्या का राज
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com