Hapur Breaking: खबर हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर से आ रही है जहाँ जंगल में स्थित गन्ने के खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। खेत के पास से गुज़र रहे लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी जानकारी दे दी गई है।
यह है पूरा मामला
Hapur Breaking: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बक्सर के जंगल में सोमवार को गन्ने के खेत में वहाँ से गुज़र रहे लोगों को एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिए है। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय साहिल निवासी गांव बक्सर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल से सारे साक्ष्य जुटा लिए।
हत्या की आशंका
Hapur Breaking: मृतक के परिजनों के अनुसार साहिल दो दिन से लापता था, जिसके चलते परिजनों ने सिम्भावली थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, युवक के शरीर पर छोटब के निशान हैं।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur Breaking: सिंभावली सर्किल के डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com