Greater Noida Breaking: खबर ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास से आ रही है जहाँ सोमवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया, मौके पर मौजूद लोगो ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे ग्रेटर नोएडा रेफेर कर दिया गया।
विस्तार में
Greater Noida Breaking: मिली जानकरी के मुताबिक रबूपुरा थाना क्षेत्र के अनवरगढ़ गांव निवासी अबरार जेसीबी ऑपरेटर है। सोमवार सुबह वह जेसीबी चलाने के लिए बाइक से बिलासपुर जा रहा था। जब उसकी बाइक सलारपुर अंडरपास के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद युवक कार लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहँ युवक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे ग्रेटर नोएडा रेफेर कर दिया गया।
पुलिस ने क्या कहा
Greater Noida Breaking: इस संबंध में पुलिस का कहना है की उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com