Ghaziabad Update: नवयुग मार्किट स्थित ग़ाज़ियाबाद नगर निगम की नई ईमारत अब अर्थला में बनेगी इसके लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार कर ली गई है। यहां नगर निगम अपनी 24 हजार वर्गमीटर खाली पड़ी जमीन पर सात मंजिले आलीशान भवन का निर्माण करेगा।
निर्माण पर खर्च होंगे 92 करोड़ रूपए
Ghaziabad Update: प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के समक्ष नगर निगम मुख्यालय के लिए तैयार कराई गई डीपीआर प्रजेंटेंशन हो चुका है। नगर निगम के निर्माण विभाग का कहना है कि नगर निगम मुख्यालय के लिए तैयार कराई गई डीपीआर के मुताबिक निर्माण पर 92 करोड़ रुपये खर्चा आने अनुमान लगाया जा रहा है। वहीँ नगर निगम सदन इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है। नवयुग मार्केट वाली बिल्डिंग का निर्माण गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा कराया गया था।
नए भवन में होगा आईसीसीसी
Ghaziabad Update: मुख्या अभियंता से मिली जानकारी के मुताबिक डबल बेसमेंट के साथ भवन सात मंजिला होगा, करीब 21000 वर्ग मीटर एरिया में बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। वहीँ इसी बिल्डिंग में लगभग 1746 वर्ग मीटर एरिया में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) स्थापित होगा। अब बस शासन से डीपीआर को मंजूरी मिलने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Latest News: आखिर किसे लिखा ग़ाज़ियाबाद के विधायक ने सबसे पहला पत्र ?
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com