संवाददाता:- नितिन कुमार
Ghaziabad Update: नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 41 से सभासद अंकुश जैन मिंकू ने लोनी अधिशासी अधिकारी व लायन सिक्यूरिटी (सफाई कम्पनी) पर गंभीर आरोप लगाया है कि नगर पालिका द्वारा एक षड्यंत्र के तहत उनके घर के बाहर कूडे का ढ़ेर लगवाया यह कृत्य पूरी तरह से तानाशाहीपूर्ण और जन विरोधी है जिससे न केवल अंकुश जैन को व्यक्तिगत रूप से मानसिक और शारीरिक तनाव हुआ, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की छवि पर भी बुरा प्रभाव डालने वाला है।
नगर पालिका के अधिकारीयों की मिलीभगत
Ghaziabad Update: अंकुश जैन ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से यह घटना घटित हुई है, जो न केवल असंवैधानिक है, बल्कि समाज में अव्यवस्था और असहमति की स्थिति पैदा करने की एक कड़ी है। उनके अनुसार, यह घटना किसी प्रकार का राजनीतिक प्रतिशोध भी हो सकता है, क्योंकि वे अपने वार्ड के विकास में सक्रिय रूप से जुटे हुए थे। उनका कहना है कि यह कूड़ा उनके घर पर जानबूझकर फेंका गया और उनके कामकाजी इलाके को अव्यवस्थित करने के लिए यह कदम उठाया गया।
अधिकारीयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो
Ghaziabad Update: इस घटना के विरोध में लोनी नगर पालिका के सभासदों ने एकजुट होकर इसकी घोर निंदा की और इस कृत्य को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया। सभी सभासदों ने एक स्वर से यह निर्णय लिया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। सभासदों ने सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार के कार्यालय में जाकर इस मामले में सख्त कानूनी कदम उठाने की मांग की और कहा कि यह कृत्य नगर पालिका के भीतर चल रही अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का प्रतीक है।
लोकतान्त्रिक तरीके से प्रदर्शन
Ghaziabad Update: कार्यालय पर मौजूद सभासदों ने कहा कि अगर इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार की घटनाओं से आम जनता का विश्वास नगर पालिका पर और अधिक कमजोर हो सकता है, जिससे सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न हो सकती है।
इस प्रकार के कृत्य लोकतान्त्रिक का उल्लंघन
Ghaziabad Update: सभासदों ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर पालिका का कार्य जनहित में होना चाहिए और ऐसे तानाशाहीपूर्ण कृत्य किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं किए जा सकते। इस प्रकार के कृत्य न केवल लोकतंत्र का उल्लंघन करते हैं, बल्कि समाज में भय और असहमति की स्थिति को भी बढ़ावा देते हैं।
Ghaziabad Update: लोनी में भाजपा नेता एवं नगर पालिका सभासद ने लोनी अधिशासी अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चाhttps://t.co/YteCuvZsW7 pic.twitter.com/r9AUG2KbkI
— lokhitkranti (@lokhitkranti001) December 9, 2024
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com