Ghaziabad Update: बड़ी खबर ग़ाज़ियाबाद के कौशांबी बस अड्डा से आ रही है जहाँ, जनवरी में प्रयागराज के लिए 10 बसों का संचालन शुरू होगा। इससे दिल्ली-एनसीआर से महाकुंभ में जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। इसके लिए बसों के रूट भी तय किए जा रहे है। मौजूदा समय में केवल दो बसें प्रयागराज के लिए संचालित है। जनवरी से समूह में जाने वाले लोगों के लिए भी पूरी बस बुकिंग की सुविधा शुरू की जाएगी।
विस्तार में
Ghaziabad Update: कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिवबालक से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद रीजन के आठ डिपो से महाकुंभ में 600 बसें भेजी जा रही है। दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को महाकुंभ में जाने के लिए कौशांबी बस अड्डा से भी प्रयागराज के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए सभी डिपो के एआरएम के बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि कौशांबी बस अड्डा से 10 बसें प्रयागराज के लिए चलेंगी। इसकी समय-सारिणी तैयार की जा रही है। यात्रियों के बढ़ने और जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या को घटाया-बढ़ाया जा सकता है। महाकुंभ में जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Breaking News: मोदीनगर के कब्रिस्तान में मिला 150 साल पुराना शिव मंदिर
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com