Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुरादनगर की बिलाल मस्जिद कॉलोनी में एक युवक ने पंख से लटककर अपनी जान दे दी है। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, बिलाल मस्जिद कॉलोनी निवासी शौकीन परिवार समेत रहते हैं। उनका पुत्र 26 वर्षीय पुत्र फारुख पुताई का काम करता था। देर रात वह अपने कमरे में गया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा खटखट़ाया, लेकिन वह नहीं खुला। जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा देखा वह पंखे पर रस्सी से लटका हुआ था। जानकारी के अनुसार, युवक ने ये कदम गृह क्लेश के चलते उठाया है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Ghaziabad News : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
वहीं दूसरी तरफ मोदीनगर की विजयनगर रेलवे फाटक के पास बुधवार रात को ट्रेन की चपेट में आकर गांव सारा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अनुसार विजयनगर रेलवे फाटक के पास देर रात बारह बजे के आसपास ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त संजय त्यागी पुत्र सतीश त्यागी निवासी गांव सारा थाना निवाड़ी के रूप में हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। मृतक खेती करके परिवार का लालन पालन करता था। पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : दुकान से 50 हजार की ज्वेलरी लेकर फरार हुए चोर, ग्राहक बनकर दिया वारदात को अंजाम
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।