Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ रील बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जावली गांव निवासी निशु कसाना के रूप में हुई है। दरअसल, थाना टीला मोड़ के चौकी रिस्तल प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला, जिसमें निशु कसाना राइफल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा था। जांच में यह सामने आया कि आरोपी के पास कोई वैध शस्त्र लाइसेंस नहीं था।
Ghaziabad News : दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा था आरोपी
पुलिस के अनुसार, निशु कसाना का आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। वह इस वीडियो के माध्यम से समाज में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा था। वीडियो में दिखाई गई राइफल किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने निशु कसाना के साथ-साथ राइफल के लाइसेंस धारक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि राइफल किसके नाम पर पंजीकृत है। बिना वैध लाइसेंस के हथियार के साथ फोटो या वीडियो बनाना अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : महिलाओं से फोन व पर्स लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
