Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ क्षेत्र की सिकंदरपुर पुलिस चौकी में तैनात एसआई विमल कुमार को महिला से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस अधिकारी महिला से असंसदीय भाषा में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
यह मामला सोमवार का है, जब एक महिला पारिवारिक विवाद के संबंध में सिकंदरपुर चौकी पहुंची थी। महिला अपने पक्ष की बात रख रही थी, इसी दौरान चौकी प्रभारी विमल कुमार ने न केवल उत्तेजित होकर दुर्व्यवहार किया, बल्कि कथित रूप से अशोभनीय भाषा का भी प्रयोग किया। महिला ने चुपके से पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
Ghaziabad News : DCP ने की कार्रवाई की पुष्टि
ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि “जनता से दुर्व्यवहार की शिकायत के आधार पर एसआई विमल कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस की छवि और भरोसे को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”
Ghaziabad News : पुलिस की छवि को लेकर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस कर्मियों के व्यवहार और संवेदनशीलता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता से जुड़े मामलों में पुलिस के शालीन और संवेदनशील रवैये की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : GDA का बड़ा खेल ! एक ही प्लॉट का दो लोगों को किया आवंटन, कोर्ट के आदेश पर जांच शुरु
