Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियबाद जिले में आज यानी मंगलवार सुबह आठ बजे से नगर निगम के वार्ड-19 और वार्ड-21 में हो रहे उपचुनाव के लिए मदतान जारी है। चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों का मतदान केंद्रों पर पहुचना शुरु हो गया है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर नगर निगार के वार्ड 21 भोवापुर से प्रत्याशी बिन्नूराम का चुनाव प्रचार में पैसे बाटने का वीडियो वायरल हो गया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Ghaziabad News : सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल
वायरल वीडियो में नगर निगार के वार्ड 21 भोवापुर से प्रत्याशी बिन्नूराम हाथ में 500 के नोटों की गड्डियां लिए हुआ नजर आ रहे है। जो चुनाव प्रचार के दौरान महिला को दे रहे है। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान जैसे ही महिला उनके पास फूल माला लेकर आती है तो प्रत्याशी बिन्नूराम जेब से 500 के नोटों की गाड़ियां निकालकर महिला को एक नोट दे देते है। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने प्रत्याशी का वीडियो बनाकर सोशळ मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब चर्चा में बना हुआ है।
Ghaziabad News : सात प्रत्याशी मैदान में
आपको बता दें कि दोनों वार्ड में सात प्रत्याशी मैदान में है। उपचुनाव कराने के लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट और चार सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्षदों के निधन के बाद उच चुनाव कराए जा रहे है। दोनों वार्ड में उपचुनाव के लिए 23 बूथ बनाए गए है। हर एक बूथ पर चार अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, वार्ड-19 में 13,232 जबकि वार्ड-21 में 13, 084 मतदाता है।
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।