UP News : किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य वन सेवा के अधिकारियों के तबादलों की एक महत्वपूर्ण सूची जारी की है। इस फेरबदल में कुल 23 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संजय कुमार मल्ल को प्रभारी डीएफओ मैनपुरी, चंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी डीएफओ औरैया, राजीव कुमार को प्रभारी डीएफओ फर्रुखाबाद, विनीता सिंह को प्रभारी डीएफओ अमरोहा, संजीव कुमार को प्रभारी डीएफओ कासगंज, अमरकांत शुक्ला को कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष, तौफीक अहमद को उत्तर प्रदेश वन निगम और आशुतोष पांडे को वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर में तैनाती दी गई है। इसके अलावा प्रदीप कुमार वर्मा को प्रभारी डीएफओ बदायूं, अमित सिंह को प्रभारी डीएफओ सुल्तानपुर, उमेश तिवारी को प्रभारी डीएफओ अंबेडकरनगर, दिलीप कुमार तिवारी को प्रभारी डीएफओ ओबरा और मानेंद्र सिंह को प्रभारी डीएफओ फिरोजाबाद बनाया गया है।
UP News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
इसी क्रम में हरिकेश नारायण यादव को प्रभारी डीएफओ संतकबीरनगर, राकेश कुमार को प्रभारी डीएफओ मिर्जापुर, प्रोमिला को प्रभारी डीएफओ जौनपुर, प्रीति यादव को प्रभारी डीएफओ संभल, अर्शी मलिक को प्रभारी डीएफओ हापुड़ और शिरीन को प्रभारी डीएफओ बस्ती के पद पर तैनात किया गया है। वहीं हरेंद्र सिंह को प्रभारी डीएफओ बुलंदशहर, राकेश चंद्र यादव को प्रभारी डीएफओ हाथरस, कमल कुमार को प्रभारी डीएफओ रेनुकूट और विनोद कुमार को प्रभारी डीएफओ शाहजहांपुर बनाया गया है। हालांकि, चंद्र प्रताप सिंह, विनीता सिंह, राकेश कुमार और हरेंद्र सिंह के आदेश क्रमशः 1 जुलाई और 1 अगस्त से प्रभावी माने जाएंगे। सरकार का मानना है कि इन तबादलों से वन विभाग की योजनाओं और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को नई गति मिलेगी। सरकार का उद्देश्य वन विभाग की कार्यक्षमता में सुधार लाना और जिलों में पर्यावरणीय और वन प्रबंधन कार्यों को और अधिक व्यवस्थित बनाना बताया जा रहा है। अधिकारियों के इस व्यापक स्थानांतरण से प्रदेश के कई जिलों में डीएफओ स्तर के प्रभारी अधिकारी बदल जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर वन प्रशासन और विकास कार्यों में नई ऊर्जा और दिशा आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े-
