Ghaziabad News : सावन माह के आगमन से पहले गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। दिल्ली-मेरठ कांवड़ मार्ग पर लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके।
Ghaziabad News : दुकानों पर रेट लिस्ट और नेम प्लेट अनिवार्य
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ मार्ग पर मौजूद सभी दुकानदारों को नेम प्लेट और रेट लिस्ट लगानी होगी। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि श्रद्धालुओं से मनमाने दाम वसूलने पर रोक लगाई जा सके। दुकानदारों को नगर निगम द्वारा निर्धारित अधिकतम दरों पर ही सामान बेचना होगा। वैसे तो नगर निगम हर वर्ष यह व्यवस्था लागू करता है, लेकिन इस वर्ष कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Ghaziabad News : साफ-सफाई, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी प्राथमिकता
कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई, पेयजल, शौचालय और चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन ने यात्रा मार्ग को दुरुस्त करने, लाइटिंग और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और अन्य एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। अधिकारी लगातार स्थल निरीक्षण और समीक्षा बैठकें कर रहे हैं ताकि यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था ना हो।
यह भी पढ़े…
