Ghaziabad News Today: खबर ग़ाज़ियाबाद के नंदग्राम की राधाकुंज कॉलोनी से आ रही जहाँ के निवासी एक व्यक्ति ने पुत्रवधु और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि हनीमून पर भेजने से इन्कार करने पर पुत्रवधु अपने मायके चली गई। बेटा लेने गया तो साथ रहने से इन्कार दिया। गत दिनों अपने एक दोस्त और दो बहनों के साथ वह घर आई और पथराव कर खिड़की के दरवाजे तोड़ डाले। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी दी है।
विस्तार में
Ghaziabad News Today: राधाकुंज निवासी मंतू सिंह ने बताया कि उनके बेटे की शादी फरवरी माह में नगर निवासी युवती से हुई थी। युवती ने शादी के चार-पांच दिन बाद ही बाहर घूमने और हनीमून पर जाने की जिद की। पति ने विरोध जताया तो आत्महत्या करने की धमकी दी। साथ ही फोन कर अपने मायके वालों को बुला लिया और उनके साथ चली गई। गंगा स्नान के बाद पुत्रवधु को लेने बेटे को भेजा तो आने से मना कर दिया और साथ रहने से भी इन्कार कर दिया।
घर पर कर दिया हमला
Ghaziabad News Today: मंतू सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को कुछ औरतों ने घर पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस को फोन किया तो पुत्रवधु के मायके पक्ष की महिलाएं चली गई। नवंबर माह में पुत्रवधु अपनी दो बहनों और एक दोस्त के साथ उनके घर पहुंची और घर पर पथराव कर खिड़की दरवाजे तोड़ डाले। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Breaking: झूठी थी अपहरण की कहानी, राजू निकला इंद्रराज डीएनए टेस्ट ने किया खुलासा
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com