Ghaziabad News: खबर ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम से आ रही है जहाँ जयपुरिया मॉल के सामने घड़ियों के शोरूम साईं क्रिएशन में घुसकर महंगी घड़ियों की चोरी करने वाले एक लाख के इनामी बदमाश समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्ज़े से पुलिस को कई घड़ियाँ भी बरामद हुई है।
46 लाख की घड़ियाँ बरामद
Ghaziabad News: मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को संतोष कुमार जायसवाल और रोहित कुमार पासवान के पास से चोरी की करीब 125 घड़ियां (कीमत करीब 46,36,048) बरामद हुई थी। इसके अलावा राजा निवासी जिला सीतामढ़ी बिहार के कब्जे से दो घड़ियां बरामद की। राकेश कुमार निवासी बीरता चौक के के कब्जे से 2 घड़ियां बरामद हुई। जितेंद्र उर्फ जीतन साहनी के कब्जे से एक घड़ी बरामद हुई थी। इस घटना में 13 आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने में सामने आये थे।
नेपाल भेजा जाता था चोरी का माल
Ghaziabad News: पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया की दीपक शाह अपने अन्य लोगों से शोरूम आदि की रेकी कराकर अपने साथ लाकर बड़े-बड़े शोरूम में चोरी की घटना कराता है। दीपक की नेपाल में काफी जान पहचान है। वह चोरी किया हुआ माल नेपाल में सप्लाई कर देता है। 11 अगस्त को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जयपुरिया मॉल के सामने से घड़ी के शोरूम से काफी मात्रा में महंगी घड़ियां चोरी की थी।
पुलिस ने क्या कहा
Ghaziabad News: एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि श्याम सुंदर गुप्ता निवासी सेक्टर 19 नोएडा के द्वारा उनके इंदिरापुरम में घड़ियों के शोरूम से करीब 3 करोड़ रुपये की घड़ियां चोरी कर ली। पुलिस ने इस मामले में एक लाख के इनामी सिराज मियां, दो अन्य आरोपी राज गुप्ता और वीपतदास निवासी ग्राम घोडासन वीरता चौक थाना घोडासन को हिंडन बैराज पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Latest News: राजू का राज सुनकर चकरा जाएगा दिमाग, ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com