Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्र में मनन धाम रेलवे फाटक के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Ghaziabad News : मामले में एसीपी ने दी क्या जानकारी ?
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शव की पहचान करन चौधरी पुत्र वीरेन्द्र चौधरी निवासी मधुबन बापूधाम के रूप में हुई है। गुलधर स्टेशन मास्टर ने मनन धाम रेलवे फाटक के पास एक युवक के ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। ये मामला दुर्घटना है या फिर आत्महत्या का, जांच पूरी होने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। लेकिन मृतक के पास से एक लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कुछ लोगों पर आरोप लगाए गए है। मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वहीं दूसरी तरफ मामले में परिजनों का कहना है कि करन पहले निजी कंपनी में नौकरी करते थे। उन्होंने कुछ दिन से काम छोड़ दिया था।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad Breaking: मंदिरों के दान पात्र से पैसे चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।