Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र स्थित सम्राट चौक पर एक टाटा नैनो कार में अचानक आग लग गई। सड़क किनारे खड़ी इस कार में आग लगने से आसपास का यातायात रुक गया और लोग हैरान रह गए।
Ghaziabad News : दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। महबूब नामक व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कोतवाली फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के नेतृत्व में हौज पाइप का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया।
कार के मालिक संजय बंसल हैं, और दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। चूंकि कार सड़क के किनारे खड़ी थी, इस कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।
Ghaziabad News : कबाड़ के दो गोदाम-झुग्गी में भीषण आग
गौरतलब है कि इससे पहले नोएडा के बेहलोलपुर गांव में दो कबाड़ गोदाम और 12 से अधिक झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, और एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एडीसीपी हृदेश कठारिया ने बताया कि दोनों कबाड़ गोदाम सुरेश मलखान के हैं और इसमें कोई जनहानि की सूचना नहीं है। गांव में बड़ी संख्या में कबाड़ के गोदाम और झुग्गियां बनी हुई हैं, जहां पहले भी आग लग चुकी है। स्थानीय अधिकारियों ने आग के फैलाव को रोकने के लिए झुग्गियों पर पानी का छिड़काव किया। आग के कारणों के बारे में पुलिस ने बताया कि शॉट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग लगी, जिससे गोदाम में रखा प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल जलने लगा। आग ने तेजी से फैलते हुए बगल के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों गोदामों का सारा सामान जलकर राख हो गया।
