Ghaziabad News : बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि बनकर रचते थे खेल
थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश करते हुए इसके 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी विभिन्न बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि बनकर लोगों को फोन करते थे और फर्जी बीमा पॉलिसी बेचने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने 4 राज्यों में 9 बड़ी घटनाओं में करीब 4.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की है।
Ghaziabad News : जानिये क्या हैं पूरी खबर ?
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 26 मोबाइल फोन, 6 चेकबुक, 3 पासबुक, 14 एटीएम कार्ड, 4 सिम कार्ड, महिन्द्रा थार और XUV 300 कार समेत 1 लाख 98 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी शातिर तरीके से कूटरचित बीमा दस्तावेज तैयार कर लोगों को भरोसे में लेते थे और उनसे बड़ी रकम ऐंठते थे। यह गैंग बेहद संगठित ढंग से काम करता था और अलग-अलग राज्यों में बैंक खातों और नंबरों का इस्तेमाल कर रकम घुमा देता था ताकि ट्रैकिंग मुश्किल हो।कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि गैंग के नेटवर्क और उनके अन्य सहयोगियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम की इस बड़ी कार्रवाई से उन लोगों को राहत मिलेगी जो बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे थे। मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को और खुलासों की उम्मीद है।
यह भी पढ़े-
