ब्यूरो- मनोज मिश्रा
Meerut News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को मर्ज करने और बंद करने की योजना के विरोध में आज आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए इस फैसले को गरीब, दलित, वंचित और शोषित वर्ग के बच्चों के खिलाफ बताया।
प्रदेश प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से सरकारी शिक्षा व्यवस्था को खत्म कर रही है ताकि शिक्षा का निजीकरण किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि पिछले 4 वर्षों में 42 लाख छात्रों ने सरकारी स्कूल छोड़े हैं। सिर्फ एक वर्ष में 8 लाख बच्चों ने पढ़ाई छोड़ी। अलीगढ़ में 58,000 छात्र स्कूल छोड़ चुके हैं। राज्य के 5,695 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक कार्यरत है। चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार पाठशालाएं बंद कर रही है और मधुशालाएं खोलने में व्यस्त है। 2024 में 27,308 शराब की दुकानें खोली गईं, जबकि 2025 में 27,000 स्कूल बंद करने की योजना है।
Meerut News : RTE कानून का उल्लंघन
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 के अनुसार, 1 किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक विद्यालय होना अनिवार्य है। सरकार स्कूल बंद करके इस कानून का खुला उल्लंघन कर रही है, जिससे गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। AAP ने मिड-डे मील योजना की दुर्दशा पर भी चिंता जताई, जिसमें नमक-रोटी और कीड़ों वाली शिकायतें आम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार योजना में सुधार के बजाय स्कूलों को ही बंद कर रही है।
Meerut News : ये है AAP की प्रमुख मांगें
1. मेरठ जिले में स्कूलों को बंद करने/मर्ज करने की योजना को तुरंत रद्द किया जाए।
2. RTE एक्ट के तहत 1 किलोमीटर के दायरे में स्कूल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
3. मिड-डे मील की गुणवत्ता में सुधार किया जाए।
4. स्कूलों में भवन, शिक्षक और शिक्षण सामग्री जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
Meerut News : आंदोलन की दी चेतावनी
अंकुश चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आम आदमी पार्टी जिलेभर में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि हम मेरठ सहित पूरे उत्तर प्रदेश के बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। AAP शिक्षा के अधिकार की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। आज प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, युथ विंग जिला अध्यक्ष शिव कुमार, दक्षिण विधान सभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, सरधना विधानसभा अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, महानगर सचिव कुन्दन कुमार, जिला सचिव वैभव मलिक आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
