Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सूटकेस में मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची निवाड़ी थाना पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी। पुलिस को आशंका है कि मासूम की हत्या कर शव फेंका गया है।
Ghaziabad News : मामले में क्या बोली पुलिस ?
मामले में डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है। जिस स्थान पर रेड कलर का कपड़े का सूटकेस मिला है, यह देहात इलाका है। गंगनहर की पटरी के किनारे आसपास के लोग यहां पैदल आ जाते हैं। सूटकेस को कुत्ते खींचने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण रुक गए, इसे संदिग्ध मानकर देखा गया।
Ghaziabad News : नहीं हो सकी शव की पहचान
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद निवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि जिस बच्चे का शव मिला है उसकी पहचान नहीं हो पाई है। रेड कलर की ऊनी जर्सी पहने हुए है, वहीं ब्लैक कलर की पेंट है। पैरों में शूज भी नहीं है। जिसकी उम्र पुलिस भी कम है। गला दबाकर हत्या करने का अनुमान पुलिस मान रही है।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।