Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मोदीनगर में मोदीनगर- निवाड़ी मार्ग पर फॉरेंसिक लैब के निकट नाले में गिरने से घोड़े और बुग्गी स्वामी की मौत हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को नाले से निकालकर परिजन को सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Ghaziabad News : पढ़े क्या है पूरा मामला…
दरअसल, पानीपत हरियाणा निवासी राकेश कुमार घोड़ा बुग्गी चलाने का काम करते थे। जो 10 दिन पहले घोड़े के साथ मोदीनगर में आया था। कस्बा पतला में वह ईंट के भट्ठे पर ईंटों को भरने का काम करने लगा था। राकेश कुमार रविवार रात से लापता था। भट़्ठे पर कार्यरत कर्मियों ने उसका तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद रविवार सुबह लापता होने की सूचना निवाड़ी थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस के साथ कर्मियों ने तलाश शुरू की।
देर शाम करीब पांच बजे मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर फॉरेंसिक लैब के निकट नाले में बुग्गी को देख लोगों को शक हुआ। पुलिस ने पहुंचकर लोगों की मदद से बुग्गी को नाले से बाहर निकाला तो देखा बुग्गी के निकट नाले में घोड़े और बुग्गी के नीचे राकेश कुमार का शव पड़ा था। मामले की सूचना परिजन को दी गई।
Ghaziabad News : मामले में क्या बोली पुलिस ?
इस मामले में जानकारी देते हुए एसीवी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि नाले के आसपास झाड़ियां है। इसके चलते सुबह से किसी की नजर नाले की तरफ नहीं गई थी। घोड़े और राकेश का शव नाले से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंचे परिजन ने दोनों का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।