Ghaziabad News : टिफिन सर्विस चलाने वाली महिला को बनाया शिकार
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक हाई-राइज सोसायटी में रहने वाली तलाकशुदा महिला के साथ हुए गंभीर अपराध ने रिश्तों की बुनियाद और भरोसे को झकझोर कर रख दिया है। 14 वर्षीय बेटे के साथ अकेली रह रही यह महिला टिफिन सेवा का काम करती है और करीब ढाई साल पहले उसकी जान-पहचान उसी सोसायटी में रहने वाली रिया नाम की महिला से हुई थी। धीरे-धीरे रिया उसके घर आने-जाने लगी और फिर रिया का पति उदित भी महिला के घर आने लगा। शुरुआत में जो संबंध केवल सामाजिक मेल-जोल लगे, वही बाद में इस महिला की जिंदगी के लिए भयानक त्रासदी बन गया।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
पीड़िता का आरोप है कि रिया और उदित ने उसकी सामाजिक सरलता और भरोसे का गलत फायदा उठाया। महिला ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 की सुबह जब रिया और उदित उसके घर आए, उस वक्त उसका बेटा स्कूल गया हुआ था। चाय के बहाने उन्होंने उसकी आंखों में धूल झोंकते हुए नशीला पदार्थ पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए उदित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला इतनी भयभीत थी कि समाज में बदनामी के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन इसके बाद यह सिलसिला नहीं रुका — उदित लगातार उसके घर आता रहा, उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और इन घटनाओं के वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा।
महिला ने बताया कि 10 जनवरी 2025 को उदित ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की। 11 जनवरी को उसने डर के मारे 9 लाख रुपये उदित के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग जारी रही और आरोपी ने कुल 24 लाख रुपये और 25 तोला सोने के गहने ऐंठ लिए। जब महिला ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो उदित ने उसके बेटे की हत्या की धमकी दी। डर और मानसिक तनाव से टूट चुकी पीड़िता ने अंततः साहस जुटाकर पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच अब चल रही है। यह मामला न केवल महिला के व्यक्तिगत जीवन की त्रासदी है, बल्कि समाज में छिपे भेड़िए रूपी अपराधियों को उजागर करने की भी एक सख्त चेतावनी है।
ये भी पढ़े-
UP News : कपड़े चुराते दरोगा जी के केस में सामने आई अहम वीडियो, वर्दी पर लगे दाग का जल्द होगा खुलासा…
UP News : चोरी या अतिक्रमण पर की जा रही थी कारवाई
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (TSI) सुमित वशिष्ठ एक विवाद का केंद्र बन गए हैं, जिन पर एक कपड़े की दुकान से चोरी करने का आरोप लगा है। यह घटना उस वक्त सामने आई जब एक सीसीटीवी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें TSI वशिष्ठ को एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान से कपड़ों से भरा थैला उठाकर बाहर जाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आते ही शहर में हड़कंप मच गया और सुमित वशिष्ठ की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। हालांकि इस मामले में अब दोनों पक्षों की कहानी सामने आ रही है, और जांच की मांग तेज हो गई है।
UP News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
मामला मेरठ के पॉपुलर चौराहे से जुड़ा है, जहां TSI सुमित वशिष्ठ की तैनाती है। वायरल वीडियो में उन्हें कपड़ों से भरा थैला लेकर दुकान से बाहर जाते और कुछ समय बाद वापस आकर थैला लौटाते हुए देखा गया। पहली नजर में यह दृश्य चोरी की ओर इशारा करता प्रतीत हुआ, लेकिन जांच से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, वह एक अलग तस्वीर पेश करती है। दरअसल, बताया जा रहा है कि जिस दुकान से टीएसआई थैला लेकर गए, उस दुकान के बाहर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश पहले ही कई बार दिए जा चुके थे। दुकानदार बार-बार चेतावनी के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहा था। इसी क्रम में TSI सुमित वशिष्ठ ने दुकान के काउंटर पर रखे कुछ थैले उठाकर चले गए और कुछ ही मिनट बाद वापस आकर दुकानदार को दोबारा चेतावनी दी कि अगर जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आगे कार्रवाई हो सकती है।
ये देखे वीडियों-
https://x.com/KrantiLokh53958/status/1937439568854470959
इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि दुकान के दूसरी दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई है, जिसमें पूरा घटनाक्रम साफ-साफ रिकॉर्ड हुआ है। इसके बावजूद यह मामला अब सार्वजनिक चर्चा का विषय बन चुका है और सुमित वशिष्ठ की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं। आम जनता और व्यापारी संगठनों की ओर से मांग की जा रही है कि इस वीडियो की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह वाकई अनुशासनात्मक कार्रवाई का तरीका था या फिर पद का दुरुपयोग। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और पुलिस विभाग इस वीडियो और घटनाक्रम के हर पहलू की समीक्षा कर रहा है।
