Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के कैफे में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई है। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की स्कॉर्पियो कार तोड़ दी गई। मार पिटाई की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरु कर दी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों तरफ से 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है।
Ghaziabad News : मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में 80 फूटा रोड पर क्रिस्टल कैफे है। जहां देर रात कैफे में गाना बज रहा था। गाना बदलने को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई मे बदल गई और मारपीट होने लगी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में एक हेड कांस्टेबल भी है जो दिल्ली पुलिस के नार्थ ईस्ट जिला के शास्त्री पार्क में तैनात हैं।
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रात शालीमार गार्डन में 80 फुटा रोड स्थित क्रिस्टल कैफे में झगड़े की सूचना मिली थी। कैफे में आन्नद सिंह पुत्र संजय सिंह अपने अन्य साथियों के साथ पार्टी करने पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद दिल्ली पुलिस का हैड कांस्टेबल सोनू पुत्र जन्नेद्र अपने साथियों के साथ जिम कौच अनिल का बर्थडे मनाने पहुंचा हुआ था। दोनों पक्षों में डीजे पर गाने बजाने को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।