Ghaziabad News : मोदीनगर के गोविंदपुरी कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल लूट लिया। यह घटना रात लगभग 9 बजे की है, जब युवक आकाश पंत पार्क में जिम करके घर लौट रहे थे। घटना के अनुसार, दो बाइक सवार बदमाशों ने आकाश से मदद मांगी और कहा कि उनकी मां बीमार हैं और उनका फोन डिस्चार्ज हो चुका है। बदमाशों ने यह बहाना बनाया कि वे घर पर दवाओं के बारे में बात करना चाहते हैं, जिसके चलते आकाश ने अपनी सहानुभूति जताते हुए अपना मोबाइल दे दिया।
Ghaziabad News : शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस
लेकिन जब आकाश ने अपना मोबाइल दे दिया, तो बदमाशों ने मौका पाते ही उसे लेकर भागने की कोशिश की। आकाश ने उनका पीछा किया और एक बदमाश की टी-शर्ट का कॉलर पकड़ लिया। बदमाश ने आकाश को लात मारकर गिरा दिया, लेकिन आकाश ने हार नहीं मानी और टी-शर्ट को पकड़कर रखा। इस दौरान बदमाश की टी-शर्ट फट गई और वह नग्न अवस्था में भागने लगा।
घटना के बाद, आकाश ने पुलिस को सूचित किया और रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में जानकारी देते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : महिलाओं से फोन व पर्स लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
