Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में 29 अक्टूबर को हुए न्यायाधीश व वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध मे अधिवक्ताओं ने गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन कोर्ट खुलने के आदेश के बाद अधिवक्ताओं में रोस देखने को मिला अधिवक्ताओं ने ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा व सचिव अमित कुमार नेहरा के पुतले फुके, जिसके बाद आज सुबह से अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट को ताला भी लगा दिया। किसी भी अधिवक्ता को कोर्ट परिसर के अंदर नही जाने नहीं दिया गया। इससे यह साफ है कि आगे के लिए भी हड़ताल जारी रहेगी।
Ghaziabad News: बार एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार नेहरा का ऑडियो हुआ वायरल
गाजियाबाद अधिवक्ताओं के मामले में देर शाम गाजियाबाद बार एसोसिएशन के फैसले के बाद इस मामले में शेवि शर्मा वकील मुरादाबाद ने ग़ाज़ियाबाद के सेक्रेटरी अमित कुमार नेहरा को फोन कर कहा तुम दलाल हो कितने मे बिके हो बताओ काला कोर्ट उतार दो इस तरीके की एक ऑडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com