Ghaziabad News: खबर कौशाम्बी थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ प्री बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर 17 वर्षीया किशोरी ने अपनी जान देदी। घटना के वक़्त किशोरी के पिता ऑफिस में थे वहीँ माँ और भाई बहार टहलने गए हुए थे जब वे घर वापस आए तो किशोरी को फंदे पर लटका हुआ देख सबके होश उड़ गए। परिजन किशोरी को आनन फानन में वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तनाव में थी किशोरी
Ghaziabad News: किशोरी के सुसाइड की सूचना अस्पताल की ओर से पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच में पता चला है कि किशोरी प्री बोर्ड में नंबर कम आने से तनाव तनाव में थी। किशोरी दिल्ली के एक स्कूल में इंटर की छात्रा थी, दो दिन पहले वह माता-पिता के साथ पीटीएम में गई थी,जहां नंबर कम आने पर माता- पिता ने उसे पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही थी।
माता पिता ने पढाई पर ध्यान देने को कहा
Ghaziabad News: एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता दिल्ली के एक निजी बैंक में काम करते हैं। प्री- बोर्ड परीक्षा के बाद किशोरी के स्कूल पीटीएम थी। माता- पिता, दोनों किशोरी के साथ पीटीएम में गए थे। नंबर कम आने पर टीचर्स से भी बात हुई थी और माता- पिता ने भी किशोरी से पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com