Lokhitkranti

Ghaziabad News: 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म

Ghaziabad News in Hindi

Ghaziabad News: खबर ग़ाज़ियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है, जहाँ 13 वर्षीय किशोर पर दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच खोड़ा थाने को हस्तांतरित की गई है। किशोर पर आरोप है की उसने अपने पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Ghaziabad News: विस्तार में
खोड़ा निवासी किशोर की अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी से जान पहचान हुई, धीरे धीरे दोस्ती इतनी आगे बढ़ गयी की बात शारीरिक सम्बंध तक पहुंच गयी, पीड़िता जब गर्भवती हुई तो परिजनों को घटना के बारे में पता चला लेकिन घरवालों ने कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की बीते सप्ताह किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन गर्भवती किशोरी को दिल्ली स्थित अस्पताल गए। यहां किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता के नाबालिग होने की वजह से अस्पताल की ओर से सूचना बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को दी गई।

Ghaziabad News:  जीरो एफआईआर दर्ज
मौके पर पहुंचे सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने किशोरी से बातचीत कर बयान लिए। इसके बाद कल्याणपुरी थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल मां-बेटा दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। स्वस्थ होने के बाद पुलिस दोनों को डिस्चार्ज कराएगी। इसके बाद सीडब्ल्यूसी बच्चे को सौंपने को लेकर फैसला लेगी। डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि पॉक्सो की जीरो एफआईआर खोड़ा थाने में ट्रांसफर हुई है। आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-

Ghaziabad Latest News: बाजू पर गुदा है राजू , बचपन में लापता हुआ शख्श पहुंचा खोड़ा, चार बहनों का है इकलौता भाई

Aniruddh
Author: Aniruddh

अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।

क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बना पाएगी?

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।