Ghaziabad New : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इतने सख्त होने के बाद भी सूबे में पुलिसकर्मी आए दिन रिश्वत लेते पकड़े जा रहे है। इनके खिलाफ कार्रवाई तो होती है लेकिन ना जाने फिर भी कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में भोजपुर थाने का है, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट के आदेश पर एक दारोगा विपिन कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है। दारोगा पर आरोप है कि दारोगा ने मांस तस्करी के मामले में एक व्यक्ति का नाम हटाने के लिए दो लाख रुपये की मांग की थी।
Ghaziabad New : झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति ने दारोगा को 70 हजार रुपये दे दिए थे। लेकिन बाकी रकम नहीं मिलने पर दारोगा ने मुकदमे से व्यक्ति का नाम नहीं हटाया और रुपये वापस मांगे जाने पर व्यक्ति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। जिसके बाद मेरठ फलावदा निवासी सबलू की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि 8 सितंबर 2022 को भोजपुर थाने में मांस तस्करी को लेकर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिससे उसका कोई लेना-देना नहीं था। फिर भी उसका नाम मुकदमे में जोड़ा गया। जिसके बाद दारोगा विपिन कुमार ने नाम निकालने के नाम पर उससे दो लाख रुपये मांगे। दो गवाहों के सामने सबलू ने 70 हजार रुपये दे दिए। बाकी रुपये का इंतजाम नहीं हो सका। इसके चलते सबलू ने दारोगा से 70 हजार रुपये वापस मांगे। व्यक्ति का आरोप है कि इस मामले में गो रक्षक दल के सदस्य सुमित शर्मा निवासी रहीसपुर थाना बाबूधाम गाजियाबाद भी शामिल है।
Ghaziabad New : मामले में क्या बोली पुलिस ?
इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वर्तमान में दारोगा विपिन कुमार की तैनाती से संबंधित जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।