Nagar Nigam Ghaziabad: ग़ाज़ियाबाद नगर निगम नए साल में लगभग 40 हज़ार लोगों को तोहफा देने जा रहा है। जिसमे नगर निगम शहर के 20 स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इससे गाजियाबाद में वायु प्रदूषण से काफी हद तक रहत मिलेगी । इन चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण पीपीपी मॉडल के तहत किया जाएगा, और अनुमान है की यह जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा।
पांचों जोन में बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन
Nagar Nigam Ghaziabad: नगर निगम अपने पांचों जोनों में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाएगा, जिसके लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। यह कार्य जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम के पांचों जोन में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
चार्जिंग पर लगेगा न्यूनतम शुल्क
Nagar Nigam Ghaziabad: गौरतलब है की यह कार्य जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। यह चार्जिंग स्टेशन पीपीपी माडल के तहत बनाए जाएंगे। जिससे करीब 35 से 40 हजार ई व्हीकल उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकेगा। चार्जिंग स्टेशन पर वाहनों की चार्जिंग का शुल्क भी न्यूनतम ही रखा जाएगा, ताकि लोगों पर इसका अधिक भार न पड़े।
इन जगहों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
Nagar Nigam Ghaziabad: कवि नगर जोन- गोविंदपुरम, मेरठ रोड दुहाई, डायमंड फ्लाईओवर, विवेकानंद रेलवे ब्रिज l सिटी जोन- रेत मंडी नंदग्राम रोड, राज नगर एक्सटेंशन मेन रोड, हिडंन पेट्रोल पंप, हिंडन श्मशान पार्किंग साईं उपवन, पटेल मार्ग जीटी रोड, नया बस अड्डा। विजय नगर जोन- ताज हाईवे, क्रासिंग रिपब्लिक, अकबरपुर बहरामपुर मोहन नगर जोन- हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, मोहन नगर टी प्वाइंट, अर्थला मेट्रो स्टेशन, राजेंद्र नगर l वसुंधरा जोन- कनवानी पुलिया और सौर ऊर्जा मार्ग l
यह भी पढ़ें:-
Good News from Ghaziabad: रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com