Ghaziabad Latest News: ग़ाज़ियाबाद में आज वार्ड 32 मास्टर कॉलोनी में 20 लाख की लागत से बने मुख्य सड़क का लोकार्पण, वार्ड 46 में मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र से होकर मैनापुर गाँव को जाने वाली सड़क का 1 करोड़ 57 लाख की लागत से निर्माण का शिलान्यास एवं दुहाई औद्योगिक क्षेत्र में पांचाल कांटे से खसरे न 686 तक 84 लाख की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास महापौर सुनीता दयाल के कर कमलो द्वारा किया गया।
2.5 करोड़ के विकास कार्यो का किया शिलान्याश
Ghaziabad Latest News: महापौर द्वारा शहर में लगभग 2.5 करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम किए गए है जिसमे स्थानीय पार्षद सहित गाँव वासी एवं औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे और सभी ने महापौर सुनीता दयाल का भव्य स्वागत कर धन्यवाद प्रकट किया।
अब प्रदुषण से मिलेगी मुक्ति
Ghaziabad Latest News: महापौर ने बताया कि ग्रामवासी और औद्योगिक क्षेत्र के लोगो से लगातार वार्ता हुई, उन्होंने बताया था कि हर समय धूल रहती है और बरसात में जल भराव हो जाता है निकासी में बहुत समस्या होती है तब यह कार्य की पत्रावली तैयार कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है, अब यहाँ प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और आपके प्रतिष्ठान में बाहर से आने वाले लोग भी अब आसानी से आपके यहाँ आ सकेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि
Ghaziabad Latest News: सभी लोगो ने महापौर का भरपूर उत्साह से साथ सम्मान किया और कहा कि लगभग 20 वर्षो से यह के हालात ऐसे ही हैं किसी ने भी यहा विकास काने की नीयत नही बनाई और आपने कम समय मे ही 2.5 करोड़ की सड़क प्रदान की है हम सभी आपका धन्यवाद ज्ञापित करते है।इस दौरान पार्षद सुभाष चौधरी, अध्यक्ष सुनील त्यागी,उपेन्द्र गोयल, संजय कुशवाहा, सचिन शर्मा,मनोज चौधरी, अंकुश त्यागी,अमित अरोड़ा,रमणीक, सतीश कुमार, विवेक,वेदप्रकाश, अवतार सिंह,दीपक अग्रवाल, मोहित गर्ग,हरेन्द्र चौधरी, सी पी पांडेय,राजीव त्यागी,रोहित बाल्यान,शिवम त्यागी, पूर्व पार्षद राकेश त्यागी,राजपाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com