Ghaziabad Latest News: उपचुनाव में निर्वाचित हुए ग़ाज़ियाबाद के भाजपा विधायक ने सबसे पहला पत्र केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को लिखा है। लिखे गए पत्र में उन्होंने एनएच-9 पर सड़क पार करते समय दंपति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत पर संज्ञान लेते हुए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए जाने की मांग की है, जिसके कारण फिर कोई अनहोनी न हो पाए।
क्या है मामला
Ghaziabad Latest News: जानकारी के लिए बता दें की मंगलवार रात को हुए हादसे में दादरी निवासी पवन और उनकी पत्नी सुनीता व विजयनगर की माता कालोनी में रहने वाले विनोद की पत्नी नीलम की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे में एक अन्य महिला श्वेता भी घायल हुई थी। हादसे का शिकार हुए सभी लोग मुरादाबाद में एक शादी में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। विजनगर की माता कालोनी जाने के लिए एनएच-9 पर बस से उतरने के बाद अंडरपास की ओर पैदल जाते समय किसी वाहन की चपेट में आ गए थे।
एफओबी के लाभ
Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद सदर विधायक संजीव शर्मा ने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि विजयनगर के सामने एफओबी बनाए जाने से हादसों पर रोक लगेगी। साथ ही एनएच-9 पर विजयनगर के सामने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए जाने से विजयनगर के बागू, भीमनगर, सुदामापुरी, शांतिनगर व डूंडाहेड़ा समेत एबीईएस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी बड़ा लाभ होगा। विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि एनएचईआई ने यहां की आबादी के लिए एक भी एफओबी का निर्माण नहीं किया है, इसके कारण हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी जान गवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News Ghaziabad: दिल्ली में बांग्लादेशियों का सत्यापन शुरू, ग़ाज़ियाबाद में भी अलर्ट
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com