संवाददाता:- सत्येंद्र राघव
Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे मिस्ट्री बॉय को गिरफ्तार किया है जो खुद को 31 साल पहले अपरहत बता कर परिवार में बेटा बनकर घुस जाता था। पुलिस जांच में यह सामने आया की ये आरोपी बचपन से ही चोरी करता था जिससे परेशान होकर परिवार ने बेदखल कर दिया था। उसके बाद यह अपनी पहचान बदलकर 9 परिवारों में रहा। पुलिस के मुताबिक यह जिस परिवार में जाता वहां प्रॉपर्टी की बात करता है पुलिस को आशंका है कि यह प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहता था।
लोगों की प्रॉपर्टी पर थी नज़र
Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद पुलिस की खातिरदारी औऱ सेवा करवाने वाले फ्रॉड राजू उर्फ भीम उर्फ इंद्रराज को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक खुद को 31 साल से अपरहत बताकर किसी घर में बेटा और किसी में भाई बनकर घुस जाता था। बचपन से चोरी करने वाला इंद्रराज की नजर अब लोगों की प्रॉपर्टी पर थी। वह जाते ही प्रॉपर्टी की पता करता था और बाकी बच्चों को दूर करना चाहता था।
पुलिस पांच ठिकाने कर चुकी है कन्फर्म
Ghaziabad Latest News: पुलिस अब तक पांच ऐसे ठिकाने कंफर्म कर चुकी है जहां आरोपी रहा है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि चार या उससे अधिक और ऐसे ठिकाने हो सकते हैं। देहरादून में यह परिवार के साथ मोनू शर्मा बन कर रहा तो वही साहिबाबाद में भीम उर्फ राजू बताकर परिवार के साथ रहा। साहिबाबाद वाले परिवार को ही शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी शिकायत की। हालांकि उससे पहले इंद्रराज और उसके तथाकथित पिता का डीएनए भी मैच करने के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक यह जिले के किसी भी थाने में जाता और थाने में ही रहता।
ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने एक सप्ताह तक की थी खातिरदारी
Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद के खोड़ा थाने में तो पुलिस ने जूते से लेकर कपड़ों तक और करीब एक सप्ताह इसके खाने पीने का भी इंतजाम किया था। थाने में जाकर यह खुद को पीड़ित बताता और वहां से जब सोशल मीडिया और मीडिया में खबरें आती तो कोई ना कोई परिवार इसको लेने आता। उसमें से फिर यह परिवार चुनता जहां इसे जाना होता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी इतना शातिर है कि परिवार जो आपस में बात करता था उसी को पकड़ के यह समझ जाता था कि परिवार में कितने सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Breaking News: ग़ाज़ियाबाद की भाजपा विधायक से साइबर ठगी, फ़ोन हैक कर अश्लील फोटो किए वायरल
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com