Ghaziabad Latest News: अच्छी खबर ग़ाज़ियाबाद वसे आ रही है जहाँ कौशाम्बी डिपो को 80 सीएनजी बसों की सौगात मिलने जा रही है। बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए यह कदम रहत भरा साबित होगा। इसके अलावा पुरानी बसों को सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों में परिवर्तित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।
Ghaziabad Latest News: क्या कहना है एआरएम, यूपी रोडवेज, शिव बालक का
एआरएम, यूपी रोडवेज, शिव बालक ने बताया कि अगले माह से नई सीएनजी बसें मिलना शुरू हो जाएंगी। इन बसों से प्रदूषण को रोकने में काफी मदद मिलेगी। नई सीएनजी बसों को उन रूटों पर चलाया जाएगा, जहां बसों की कमी है। इसके अलावा कई रूटों से खटारा बस हटाकर भी नई सीएनजी बसें चलाने की योजना है। जैसे- जैसे मुख्यालय से बसें मिलती रहेंगी, उनका संचालन शुरू होता रहेगा। मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर से शुरू होकर जनवरी माह तक 80 सीएनजी बसें कौशांबी डिपो में पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल कौशांबी डिपो से 120 सीएनजी बसों का संचालन किया जा रहा है।
Ghaziabad Latest News: 500 पुरानी बसों का होगा कन्वर्जन
एआरएम, यूपी रोडवेज, शिव बालक से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद रीजन की पांच सौ पुरानी बसों के फ्यूल कन्वर्जन की योजना पर भी काम चल रहा है। इन डीजल के बजाय सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों में कन्वर्ट किया जाना है। इस योजना के चलते प्रदुषण से बड़ी रहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी जानें:-
Hapur Latest News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com