संवाददाता:- सत्येंद्र राघव
Ghaziabad Breaking News: गाजियाबाद के बापूधाम थाना क्षेत्र से अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से तकरीबन 12 लख रुपए की अवैध शराब की बरामद हुई है।
विस्तार में
Ghaziabad Breaking News: गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक अंतर राज्य शराब तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से 210 पेटी शराब की बरामदगी हुई है । जिसकी कीमत तकरीबन 12 लख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त अशोक ने बताया कि वह पहले ड्राइवरी का काम करता था, और वह ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं है। उसकी पहचान एक हरियाणा के रहने वाले नरेश यादव से हुई तब से यह अवैध तस्करी का काम करने लगा जिसमें मुनाफा ज्यादा होता था। जानकारी के लिए बता दें पकड़े गए अभियुक्त अशोक कुमार से एक ऐसा कैंटर भी बरामद किया गया है जिसमें यह अभय शराब लाई जा रही थी आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा पंजाब और आंध्र प्रदेश से भी शराब की तस्करी किया करता था। पुलिस पकड़ी गई गाड़ी के मालिक की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News Ghaziabad: हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा पीएम मोदी का विमान
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com