Ghaziabad Farmers Protest News : केंद्र सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने पर अड़े किसान कल यानी रविवार को फिर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। लेकिन दिल्ली कूच से पहले किसानों में दो फाड हो गए है। जहां एक तरफ भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने लाइव आकर सोशल मीडिया पर दिल्ली कूच न करने की बात कही है, तो वहीं दूसरी तरफ नौ संगठन अभी भी दिल्ली कूच कर गिरफ्तारी देने में लगे है। इसी क्रम में आज भारतीय किसान यूनियन (अनंत) ने नंदग्राम में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में संगठन की तरफ से कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में हाल ही में संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा दिए जा रहे धरने प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए चर्चा की गई।
Ghaziabad Farmers Protest News : किसानों को खदेड़ रही सरकार
जिला अध्यक्ष शुभम त्यागी ने बताया कि प्रशासन द्वारा किसानों को खदेड़ा जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (अनंत) मांग करता है कि प्रशासन किसानों पर अत्याचार करना बंद करे। यदि कहीं भी किसानों पर अत्याचार होता है तो उसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (अनंत) खड़ा है। अब सरकार की चालाकी का शिकार किसान नहीं बनेगा।
वहीं दूसरी तरफ संगठन मंत्री सचिन शर्मा ने बताया कि किसान भाईयों का अधिकार मिलना चाहिए। सरकार को भी किसानों की बात माननी चाहिए। जब तक सरकार किसानों की बात नहीं मानती है, तब तक भारतीय किसान यूनियन (अनंत) का संघर्ष जारी रहेगा। नोएडा में प्रशासन द्वारा किसानों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गौले चलाऐं गए। इस घटना की भी उन्होंने निंदा की है।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की तरफ से नंदग्राम थाने को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रशासन से किसानों को सहयोग करने की मांग की गई है।
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।