संवाददाता:- नितिन कुमार
Ghaziabad Breaking News: खबर ग़ाज़ियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र से आ रही है, 22 जून को सिर विहीन लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया मृतक की पहचान बिहार निवासी राजू के नाम से हुई थी जो छोटा-मोटा काम किया करता था। पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसे कमाने के लिए काला जादू या तांत्रिक क्रिया के लिए राजू की हत्या की थी। पुलिस ने तांत्रिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही खोपड़ी भी बरामद की है। तांत्रिक पवन ने बताया कि यूट्यूब पर उसने तांत्रिक क्रिया सीखी थी।
यह है पूरा मामला
Ghaziabad Breaking News: गाजियाबाद में डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया की 22 जून को थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति का सिर विहीन शव मिला था। जिसकी कुछ दिनों बाद पहचान राजू कुमार निवासी मोतीहारी बिहार हुई थी। राजू कुमार को उसके जानकर विकास उर्फ परमात्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। दरअसल ये सभी हत्यारोपी एक तांत्रिक पवन के संपर्क में आए। पवन ने बताया कि अगर कोई खोपड़ी मिल जाए तो बहुत मोटा पैसा कमाया जा सकता है। इसके बाद विकास उर्फ मोटा विकास उर्फ परमात्मा तांत्रिक पंकज नरेंद्र और पवन ने राजू को किसी तरीके से अपने घर में ले और वहां गला काट के उसकी हत्या की। उसके बाद सिर को तंत्र क्रिया के लिए रख लिया और शव को टीला मोड़ क्षेत्र में फेंक दिया।
शक होने पर पत्थर के नीचे दबा दी खोपड़ी
Ghaziabad Breaking News: आरोपियों को जब शक हुआ की दिल्ली पुलिस उनके पीछे है तो उन्होंने दिल्ली के मजलिश मेट्रो स्टेशन के मेट्रो लाइन के नीचे पत्थर से बांधकर खोपड़ी को छुपा दिया। इस मामले में दो आरोपी विकास और धनंजय को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वही शनिवार को पवन पंकज विकास और नरेंद्र को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Big Update: पूरे भारत का गोमांस गाजियाबाद में भंडारण हो रहा: कंप्यूटर बाबा
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com