Ghaziabad Breaking: आज तक आपने ऐसी बहुत खबरें पढ़ी या सुनी होंगी जिसमे लोग खाने पीने की चीज़ो में थूकना या पेशाब करने जैसा घिनौना कृत्य करते पाए गए ,लेकिन इस घटना में तो युवक ने सीधा महिला के मुँह पर ही थूक दिया। दरअसल खबर मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव कादरावाद से आ रही है जहाँ साउंड सिस्टम बजाने के विरोध में आरोपित ने महिला के मुंह पर थूक दिया। जब महिला ने थूकने का विरोध किया तो आरोपित्त ने महिला के सिर पर गमला मारने की कोशिश की। इसके बाद आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराया।
तबियत ठीक न होने के कारन आवाज़ धीमी करने को कहा था
Ghaziabad Breaking: पीड़िता ने एसीपी मोदीनगर से शिकायत की है। एसीपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। गांव कादराबाद की गृहिणी हैं। उनके बराबर में एक मकान है। जहां मुस्लिम परिवार रहता है। आरोप है कि वे घर में तेज आवाज में साउंड सिस्टम चलाते हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने साउंड सिस्टम चला रखा था। सरोज की तबीयत खराब थी, इसलिए उन्होंने आवाज कम करने को कहा। इस पर आरोपित भड़क गया और सरोज के ऊपर थूक दिया।
थूकने का विरोध करने पर गमले से किया हमला
Ghaziabad Breaking: महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने गाली-गलौज कर दी। इसके बाद गमला उठाकर मारने की कोशिश करने लगा। लेकिन आसपास के लोगों ने मामले को शांत करा दिया। महिला का आरोप है कि आरोपित नानवेज खाने के बाद उसके अवशेष उनके घर के बाहर फेंक देते हैं। महिला के पति नौकरी करते हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। ऐसे में वह घर पर अकेली ही रहती है। एसीपी ने मोदीनगर एसएचओ को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News : ‘गोली मार दो लेकिन सच बोलता रहूंगा…’ यति नरसिंहानंद की सरकार को बड़ी चुनौती !
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com