Ghaziabad Breaking: खबर ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थानाक्षेत्र से आ रही है जहाँ सोमवार सुबह सोसाइटी के एक फ्लैट में लगे गीज़र में धमाका हो गया। धमाका इतनी तेज़ हुआ की आस पास का इलाका भी दहल गया। धमाके के बाद आग लगने से चारो तरफ अफरा तफरी मच गई।
विस्तार में
Ghaziabad Breaking: इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में रहने वाली कृपाली शाह से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने रोज़ की तरह सुबह बाथरूम में लगे गीज़र को चालू किया तो करीबन 15 मिनट बाद गीज़र में स्पार्किंग होने लगी जिसकी वजह से वह बाथरूम से बहार आ गई और तभी बाथरूम में लगे गीज़र में धमाका हो गया। उन्होंने तत्परता दिखते हुए तुरंत सोसाइटी की मेंटेनन्स टीम को सूचना दी, टीम ने मौके पर पहुंच कर पीएनजी की आपूर्ति रोक दी और धमाके के कारण लगी आग को बुझाया। एओए अध्यक्ष बलविंदर सिंह परहार ने बताया की गीज़र में शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसे बुझा दिया गया है। साथ ही लोगो से सावधान रहने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com