संवाददाता:- वासू कसाना
Ghaziabad Breaking: रविवार को गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की (पीसीपीएनडीटी) ने संयुक्त रूप से लाल कुआं क्षेत्र में स्थित शिवा हॉस्पिटल में छापा मारा जहां अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने वाले दो दलालों को पकड़ा
फ़र्ज़ी महिला ग्राहक भेजी
Ghaziabad Breaking: इन दलालों को पकड़ने के लिए संयुक्त टीम ने फर्जी महिला ग्राहक बनाकर गाजियाबाद की महिला दलाल ममता से संपर्क किया महिला दलाल ने ग्राहक को रविवार शाम को मानसरोवर पार्क गली नंबर 3 लाल कुआं स्थित शिवा हॉस्पिटल में बुलाया तय समय पर गाजियाबाद और गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मौके से अटैची में पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन को लेकर आने वाले नाजिम और दलाल ममता को अस्पताल के कमरे से गिरफ्तार कर लिया।
क्या कहा नोडल अधिकारी ने
Ghaziabad Breaking: नोडल अधिकारी अनुराग संजोग ने बताया कि अल्ट्रासाउंड करने वाला नाजिम ना तो कोई रेडियोलॉजिस्ट है और ना ही ज्यादा पढ़ा लिखा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों दलालों सहित अस्पताल के मालिक सोनी के खिलाफ वेव सिटी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया और मौके पर पकड़ी गई पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन को सील किया।
यह भी पढ़ें:-
Thar Stunt in Ghaziabad: ग़ाज़ियाबाद में फुटपाथ को भी रोड समझने लगे है लोग
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com