Ghaziabad Breaking: खबर ग़ाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से आ रही है जहाँ एक कारोबारी ने चौदवीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
विस्तार में
Ghaziabad Breaking: मिली जानकारी के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी एड्रेस सोसायटी निवासी कारोबारी ने चौदवीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामकुमार गोयल के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मताबिक घटना की जानकारी दोपहर साढ़े 12 बजे मिली थी। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। Updating….
यह भी पढ़ें:-
Attack on Parliament House: आज से ठीक 23 साल पहले संसद भवन पर हुआ था हमला
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com