Ghaziabad Big Update: राजेंद्रनगर में शनिवार रात एक बाइक सवार युवक ने युवती का पीछा कर उसे बीच रास्ते में रोक कर मारपीट की जब मार पीट से बात नहीं बनी तो युवक ने युवती पर चाकू से प्रहार भी किया और उसे घायल कर दिया मौके पर इखट्टा हुए लोगों ने जब युवक को रोका तो आरोपी ने उनपर भी चाकू से वार कर दिया वार करने की बाद आरोपी ने अपनी जेब से काँच की शीशी निकली जिसमे तेजाब था और युवती को जलाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया।
युवती के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश
Ghaziabad Big Update: शालीमार गार्डन स्थित 80 फुटा निवासी कैलाश ने बताया कि शनिवार रात वह अपने दोस्त हर्ष के साथ राजेंद्र नगर में डोसा खाने गए थे। करीब सात बजे एक युवती को उन्होंने सड़क पर घबराकर दौड़ते देखा था। एक बाइक सवार युवक उसका पीछा कर रहा था। जिंदल चौक से कुछ ही दूरी पर बदहवास हालत में युवती के आगे युवक ने बाइक रोकी और युवती से मारपीट शुरू कर दी। कैलाश और हर्ष ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। इसके बाद युवक ने युवती पर चाकू से वार किया तो युवती के हाथ में लगा। तभी युवक ने जेब से शीशी निकाली और युवती के चेहरे पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश की।
दोनों में थी गहरी दोस्ती
Ghaziabad Big Update: पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है की युवक-युवती की पिछले करीब डेढ़-दो साल से दोस्ती थी। कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद से दोनों के बीच का मामला गड़बड़ चल रहा था। करीब 15 दिन पहले युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात भी सामने आई है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी कबाड़ का काम करता है। करीब एक साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। आरोपी के दो बच्चे भी हैं। थाने में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बंटी उर्फ शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Update: ग़ाज़ियाबाद में आज पुलिस उपायुक्त द्वारा पेंशनर्स की गोष्ठी का आयोजन हुआ सफल
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com