Ghaziabad Big Update: गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के अरावली चौकी अंतर्गत नेकपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें साहिबा, पुत्री काजिम अली, निवासी देहपा आजमपुर, जिला हापुड़, ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। साहिबा की शादी 18 जून 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज से जावेद के साथ हुई थी। शादी में दान-दहेज के साथ ₹7 लाख का चेक दिया गया, जिसे जावेद ने तकनीकी समस्या बताकर कैश में ले लिया।
पुलिस ने नहीं की कोई सुनवाई
Ghaziabad Big Update: शादी के बाद से साहिबा को लगातार प्रताड़ित किया गया। 14 महीने बाद, जब वह अपने ससुराल पहुंची, तो उसके गहने छीन लिए गए और उसके साथ मारपीट की गई। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई और अरावली चौकी में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस ने “सुबह कार्रवाई करेंगे” कहकर मामले को टाल दिया। सुबह 9 बजे से साहिबा और उसके परिजन थाना मुरादनगर में शिकायत दर्ज कराने के लिए उपस्थित रहे, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जब पीड़िता और उसके भाई ने थाना में मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा एक पत्रकार की बात करने के लिए कहा तो उन सज्जन से कहा कि, “यहां 1000 पत्रकार आते हैं, हम किसी को नहीं जानते। जो करना है करो।
यह भी पढ़ें:-
Nagar Nigam Ghaziabad: नगर निगम देगा महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बच्चों को मिलेगी यह खास सुविधा
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com