GDA: गाज़ियाबाद के दुहाई में 12 बीघा जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को जेडीए के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। बता दें की बिना मानचित्र के नक्शे के पास अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्लाटों की चारदीवारी आरसीसी सड़क बनाई गई थी जिसे ध्वस्त कराया गया है। वहीं कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया।

ध्वस्तीकरण का लोगों ने किया विरोध
GDA: ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताया तो उनको पुलिस बल की मदद से समझाकर शांत किया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दुहाई में 12 बीघा जमीन पर बिना मानचित्र का नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां पर प्लाटों की चारदीवारी, आरसीसी सड़क बनाई गई थी, जिसे ध्वस्त कराया गया है। शहर के लोगों से अपील की गई है कि बिना अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें।
यह भी पढ़ें:-
GDA Ghaziabad:14 बीघा जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी को जीडीए ने किया ध्वस्त
