Farmer’s Protest Update: खबर नोएडा के किसान आंदोलन से आ रहीं है जहाँ गौतमबुद्ध नगर में किसानों ने नोएडा पुलिस का चक्रव्यूह तोड़ दिया है। किसानों को रोकने के लिए नोएडा पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाए गए थे जिसे तोड़कर अब किसान नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली जा रहे हैं।
4 हज़ार पुलिस कर्मी किए गए थे तैनात
Farmer’s Protest Update: किसान आंदोलन को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर पर करीब चार हज़ार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी जिसमे 2000 पुलिस कर्मी नोएडा पुलिस के और 2000 दिल्ली पुलिस के कर्मी थे। पुलिस बल का प्रयास है की किसानों को किसी तरह दिल्ली कूच करने से रोका जाए, जिसके लिए पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, जो किसानों के लिए ‘लोहे के गेट’ से कम नहीं है।
क्या मांगे है किसानों की
Farmer’s Protest Update: गोरखपुर में बन रहे हाईवे के लिए 4 गुना मुआवजा दिया गया। जबकि गौतमबुद्ध नगर को चार गुना मुआवजे के लाभ से वंचित रखा गया है। इसके अलावा 10 साल से सर्किल रेट भी नहीं बढ़ाया गया है नए कानून के लाभ जिले में लागू करने पड़ेंगे। किसानों की प्रमुख मांगों में से 10 फीसदी विकसित भूखंड, हाई पावर कमेटी की सिफारिशों और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ दिया जाना शामिल है। ये सारे निर्णय शासन स्तर पर लिए जाने हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Protest: कविनगर थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे सकैड़ों वकील
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com