Dog Attack: खबर हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित फौजी कॉलोनी से आ रही है जहाँ पिटबुल कुत्ते ने पड़ोस में घर के बाहर बंधी गौवंशी (बछिया) पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते ने बछिया के मुंह और जीभ को बुरी नोच लिया। आवाज सुनकर पहुंचे लोगाें ने लाठी डंडे से बमुश्किल गौवंशी को छुड़ाया। जिसके बाद मालिक ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
विस्तार में
Dog Attack: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना देहात क्षेत्र की फौजी कॉलोनी में रमेश चंद सैनी अपने परिवार के साथ रहते है। शनिवार को रमेश चंद घर से बाहर किसी काम से गए हुए थे गए , जबकि उनकी एक गौवंशी (बछिया) घर से बाहर धूप में बंधी हुई थी। इसी दौरान पड़ोसी का पालतू पिटबुल कुत्ता घूमता हुआ पहुंचा और गौवंशी पर हमला कर दिया। कुत्ते ने हमला करते हुए बछिया के मुंह को अपने मुंह से दबा लिया और उसे खींचना शुरू कर दिया। लोगों ने बछिया को बचाना चाहा, लाठी डंडों से पीटने के बावजूद कुत्ते ने करीब 10 मिनट बाद बछिया को छोड़ा। तब तक बछिया का मुंह और जीभ बुरी तरह से नोचकर घायल कर दिया। पशु चिकित्सक का कहना है की बछिया का ठीक हो पाना काफी मुश्किल है।
पुलिस ने क्या कहा
Dog Attack: थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।
सरकार ने भी लगा रखा है पिटबुल नस्ल के कुत्तों पर बैन
Dog Attack: सरकार ने पिटबुल कुत्तों पर बैन इसलिए लगाया क्योंकि ये नस्ल अपने आक्रामक स्वभाव के लिए जानी जाती है। पिटबुल कुत्ते कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं, जिससे जानमाल का नुकसान हुआ है। इन कुत्तों की ताकत और हिंसक प्रवृत्तियाँ उन्हें खतरनाक बना देती हैं, खासकर बच्चों और वृद्धों के लिए। इसके अलावा, पिटबुल की अनियंत्रित प्रजनन और प्रशिक्षण के कारण इनका स्वभाव और भी अधिक आक्रामक हो सकता है। सरकार ने यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है, ताकि दुर्घटनाओं और हमलों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें:-
Hapur Update: ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिक छात्रा हुई लापता, मेरठ के युवक पर अपहरण का लगा आरोप
