Breaking News: धमकी भरा ईमेल मिलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को सफल किया गया। ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सुरक्षा जांच की गई। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच कर रही है। धमकी मंगलवार दोपहर टूरिज्म विभाग के पास मेल पर आई है। मेल में लिखा था, ‘ताजमहल में बम लगा है, जो सुबह नौ बजे फटेगा। धमकी भरा मैसेज मिलते ही ताजमहल कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CISF और ASI के जवान पूरे कैंपस की जांच कर रहे हैं। इस समय ताजमहल में करीब 1000 टूरिस्ट अंदर हैं। भगदड़ जैसे हालात न हों, इसलिए फोर्स सबको एक साथ निकलने के लिए अनाउंस नहीं कर रही है।
बम निरोधक दस्ता बुलाया गया
Breaking News: आगरा पुलिस ने बम निरोधक दस्ता बुलाकर स्मारक के आसपास जांच कराई गई। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है।
क्या है धमकी भरे मेल में
Breaking News: धमकी भरा ईमेल पर्यटन विभाग को मंगलवार को मिला। ईमेल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Big Update: ग़ाज़ियाबाद से पारिवारिक विवाद और दहेज प्रताड़ना का मामला, आया सामने
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com