Bihar News : गांव में इस हरकत से मच गई खलबली
बिहार के बांका जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक देवर अपनी ही भाभी को लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। इस घटना से पीड़ित पति गहरे सदमे में चला गया, जबकि परिवार में तनाव और शर्मिंदगी का माहौल है। मामला इतना बढ़ गया कि पीड़िता की ननद को थाने जाकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करानी पड़ी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और अब फरार देवर-भाभी की तलाश तेज कर दी गई है। इस घटना ने न सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे इलाके को हैरान कर दिया है।
Bihar News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
पूरा मामला बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव का है। ननद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, पीड़ित महिला के पति गुजरात में मजदूरी करते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने छोटे भाई को फोन कर कहा था कि घर में खाना बनाने और घरेलू कामकाज में दिक्कत हो रही है, इसलिए वह अपनी भाभी को उसके मायके से वापस ले आए। मां ने भी छोटे बेटे को इसी काम से भेजा। आरोपी देवर अपनी भाभी को लाने के लिए उसके मायके गया। वहां वह एक दिन रुका और फिर दूसरे दिन दोनों वहां से रवाना हुए, लेकिन वे घर लौटने के बजाय फरार हो गए। जब यह बात बड़े भाई और परिवार को पता चली तो उन्होंने इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। पूरे गांव में इस घटना की चर्चा फैल गई और लोग रिश्तों की मर्यादा को लेकर सवाल उठाने लगे।
इसके बाद पीड़िता की ननद ने अमरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर छोटा भाई पर बहला-फुसलाकर भाभी को भगाने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही दोनों की लोकेशन ट्रेस कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर गांव में भी तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लोग हैरान हैं कि एक भाई, जिसे बड़े भाई ने भरोसे से पत्नी को लाने भेजा था, वही उसकी पत्नी को लेकर भाग गया। फिलहाल परिवार में तनाव और अपमान का माहौल है और पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और गांव में फैली अफवाहों और चर्चाओं पर विराम लग सके।
ये भी पढ़े-
Bihar News : तीन बच्चों की मां ने भतीजे से रचाई शादी, घर से भागकर लिए सात फेरे
