Bihar News : बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पहले पति के भतीजे से विवाह कर लिया। यह मामला सदर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत स्थित भाटचक गांव का है। विवाह के बाद इस नए जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी वायरल कर दिया, जिसके बाद यह खबर तेजी से चर्चा में आ गई है।
Bihar News : चाची-भतीजे का विवाह बना सुर्खियों का कारण
जानकारी के अनुसार, डोली कुमारी, जो कि तीन बच्चों की मां हैं, ने अपने पति सावन कुमार के भतीजे दीपक कुमार से विवाह किया है। सावन कुमार एक मैकेनिक हैं, जबकि दीपक भोली साह का पुत्र है। रिश्ते में डोली, दीपक की चाची लगती हैं। डोली और दीपक के बीच प्रेम-प्रसंग करीब चार साल पहले शुरू हुआ था। पहले मुलाकातें और फिर मोबाइल पर बातचीत से यह रिश्ता धीरे-धीरे गहरा होता चला गया। आखिरकार दोनों ने देवघर जिले के एक निर्जन स्थान पर आपसी सहमति से विवाह कर लिया।
Bihar News : सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
शादी के बाद डोली और दीपक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को स्वीकारते हुए एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाई। डोली ने कहा कि दीपक ही अब मेरा सब कुछ है, और वह मेरे बच्चों को भी अपना नाम देने के लिए तैयार है। मैंने सावन कुमार से अब सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह विवाह प्रेम पर आधारित है, लेकिन समाज में चाची-भतीजे का रिश्ता मां-बेटे जैसा माना जाता है। ऐसी शादियों का बढ़ता चलन चिंताजनक है। कानून को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
